गरियाबंद जिले में पैरी नदी के पितईबंद घाट पर अवैध रेत खनन की खबर बनाने गए पत्रकारों के साथ मारपीट हुई है। माफियाओं ने पहले पत्रकारों से बहस की। फिर उनका कैमरा और आईडी कार्ड छीन लिया, और दौड़ा-दौड़ाकर मारा। इस दौरान उन्होंने घटना की वीडियो भी बना लिया।
जो व्यक्ति यहां अवैध रेत खदान का संचालन कर रहा है उसके 7-8 गुर्गे वहां पहले से मौजूद थे। गुर्गों ने बाइक और स्कूटी से उनका पीछा किया। पत्रकारों ने अपनी जान बचाने के लिए खेतों में छिपना पड़ा।
सूचना के बाद अधिकारी भी पहुंचे।
खदान संचालक के 7-8 गुर्गों ने मारपीट की
जब पत्रकार इमरान मेमन, थानेश्वर साहू और जितेंद्र सिन्हा समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने अवैध परिवहन में लगे वाहनों को पकड़ने के लिए जिला खनिज अधिकारी को सूचना दी। माइनिंग की टीम के बजाय खदान संचालक के 7-8 गुर्गे वहां आ गए।
पत्रकार जब वीडियो बनाने लगे तो उन्हें रोका गया।
प्रशासन ने लिया संज्ञान
पत्रकार इमरान ने मीडिया प्रशासनिक ग्रुप में एक वीडियो संदेश भेजा। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया। कलेक्टर भगवान सिंह यूके ने तुरंत एसडीएम को घटनास्थल के लिए रवाना किया।
एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि राजिम पुलिस को मौके पर भेज दिया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।