जशपुर पुलिस ने पिछले 48 घंटों में तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है। पत्थलगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने आरोपी गोविंद वैष्णव को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। उसके पास से 12 लीटर शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 6080 रुपए है।
एक अन्य मामले में, पत्थलगांव में एक आदिवासी युवती से छेड़छाड़ के आरोपी हेमंत यादव उर्फ हर्षित यादव को दुर्ग जिले के कुम्हारी से गिरफ्तार किया गया। 27 अप्रैल को आरोपी ने युवती के किराए के कमरे में घुसकर छेड़छाड़ की थी। इस मामले में SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था।
जशपुर शहर में दुकानों से CCTV कैमरा चोरी के मामले में दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से तीन कैमरे बरामद किए गए हैं। ASP अनिल कुमार सोनी के मुताबिक, शराब के मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की गई है।