*रायपुर स्टेशन से यदि खाना ले रहे है तो हो जाइए सावधान*
सवितर्क न्यूज, विवेक देशमुख
रायपुर। रेल में यात्री खराब खाने की शिकायत करते हैं। कभी पानी को लेकर किसी अन्य समस्याओं को लेकर वीडियो वायरल होता है तो कभी खाने में गड़बड़ी मिलने की बात सामने आती है।
इसको लेकर रेलवे की आये दिन किरकिरी होती रहती है
लेकिन व्यवस्था में बदलाव नहीं होता है। रेल यात्री आषुतोष जायसवाल जो कोरबा जिले के सलियाभाठा का निवासी है
शनिवार की शाम बीकानेर एक्सप्रेस से बिलासपुर रायपुर होते हुए भोपाल परीक्षा देने जा रहा था तभी ट्रेन रायपुर स्टेशन में रुकी जहा यात्री ने स्टेशन से रात्रि के लिए भोजन का पैकेट लिया
जिसके बाद वह रास्ते मे ही खाने के लिए पैकेट खोला तब बदबूयुक्त खाना जो कि एक दो दिन पुराना निकला
जिसको यात्री आषुतोष ने रेल मंत्री, पीएमओ के साथ रेलवे खाद्य विभाग में ट्वीट कर शिकायत दर्ज कराया है
लेकिन खाद्य विभाग ने की किसी तरह की कोई जवाब नही दिया स्टेशन में मिलने वाली खाना को लेकर सवाल उठा रहे है कि
आखिर इतनी गुडवाताहीन खाना क्यो परोसा जा रहा जो यात्री ट्रेन से उतर कर खाना लेते है उनके लिए स्टेशन मे मिलने वाली भोजन घटिया किस्म की है
ऐसे कैंटीन संचालको पर कार्यवाही करने की जरूरत है
Editor In Chief