भिलाई -छत्तीसगढ़ भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र स्थित चौहान स्टेट अपार्टमेंट में बड़ा हादसा हो गया। लिफ्ट में अंदर जाने के लिए अंदर घुसा और तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरा। इसके बाद युवक घंटों लिफ्ट की छत पर घायल पड़ा रहा। सूचना मिलने के बाद SDRF टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
भिलाई में बड़ा हादसा- काल बना लिफ्ट
पास के लोगों ने बताया कि युवक तीसरी मंजिल से नीचे जाने के लिए लिफ्ट का बटन दबाया था। दरवाजा तो खुल गया, लेकिन लिफ्ट ऊपर नहीं आई थी। अनजान युवक जैसे ही भीतर घुसा, वह सीधे लिफ्ट शाफ्ट में गिर पड़ा और लिफ्ट की छत पर आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
लंबे समय तक घायल अवस्था में लिफ्ट की छत पर पड़े रहने के कारण युवक की हालत बिगड़ती चली गई। SDRF की टीम ने काफी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला और इलाज के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
दो महीने पहले भी हुई थी घटना
चौंकाने वाली बात यह है कि दो महीने पहले भी चौहान स्टेट में इसी तरह की लिफ्ट दुर्घटना में एक युवक की जान जा चुकी है। इसके बावजूद लिफ्ट की स्थिति में सुधार नहीं किया गया, जिससे अपार्टमेंट के संचालन में भारी लापरवाही साफ नजर आ रही है।

Editor In Chief