बिलासपुर में 300 से अधिक संदिग्ध संदेहियों को पुलिस ने पकड़ कर सघन पूछताछ की। अधिकांश संदेही पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना, मिदनापुर और यूपी के विभिन्न जिलों से बिलासपुर आए हैं। इनके आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल ICJS पोर्टल से की जा रही है।
शहर में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने और आपराधिक तत्वों पर कंट्रोल करने के उद्देश्य से बिलासपुर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान शूरू कर दिया है। बाहरी राज्यों से आए संदिग्ध व्यक्तियों और गुंडे-बदमाशों पर सघन निगरानी की जा रही है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देशन और एएसपी राजेन्द्र कुमार जायसवाल के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है।
पांच थानों में लाए गए संदिग्ध संदेही अभियान के दौरान तोरवा, तारबाहर, सिविल लाइन, सरकंडा और सिरगिट्टी थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से गुंडे-बदमाशों के साथ बाहरी राज्यों से आए संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान 300 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को विभिन्न थानों में लाकर उनकी पहचान, निवास स्थान, दस्तावेजों और गतिविधियों की जांच की गई। साथ ही, इन थाना क्षेत्रों में एक्टिव 20 गुंडे-बदमाशों की भी जांच की गई।
आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल पकड़े गए संदेहियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच के साथ ही उनके फिंगरप्रिंट्स लेकर डाटाबेस में मिलान किया जा रहा है। जिन लोगों के पास उचित दस्तावेज नहीं पाए गए या जिनकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गई या जिनकी किसी अपराध में संलिप्तता है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एसएसपी बोले-पुलिस जनसुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध एसएसपी ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे विशेष अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की प्रक्रिया को गंभीरता से लेने और संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को दें बिलासपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें अपने आसपास किसी संदिग्ध व्यक्ति अथवा गतिविधि की जानकारी प्राप्त हो, तो तत्काल निकटतम थाना या डायल-112 सेवा के माध्यम से पुलिस को सूचित करें।

Editor In Chief