बिलासपुर

समुदायिक सवास्थ्य केन्द्र में प्रसव के दौरान महिला की हुई मौत

Advertisement

समुदायिक सवास्थ्य केन्द्र में प्रसव के दौरान महिला की हुई मौत

बिलासपुर। कोटा सीएचसी में शुक्रवार देर रात को प्रसव कराने के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खुरदुर ग्राम पंचायत के पुरानी बस्ती निवासी शिवप्रसाद केंवट की पत्नी 25 वर्षीय गर्भवती सुखनी बाई को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर उसे कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रसव के लिए लाया गया। जहां नर्स के द्वारा इलाज शुरू कर महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक को सूचना देने पर डॉ. विवेक शर्मा द्वारा जांच कर आवश्यक इलाज शुरू ही किया गया था कि इसके कुछ मिनट बाद महिला की मौत हो गई।

मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही हैदराबाद से काम करके वापस अपने गाँव लौटे थे ,महिला की गर्भवती के दौरान जांच एवं इलाज हैदराबाद में प्राईवेट चिकित्सक के यहां चल रहा था। प्रसव होने के लिए दो सप्ताह का समय भी दिया गया था। साथ ही खून की कमी भी बताया गया था इसके बाद महिला को वापस ससुराल ग्राम खुरदुर लाया गया। शुक्रवार को अचानक प्रसव पीड़ा जोर से होने के बाद उसे कोटा सीएचसी लाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। चिकित्सक डॉ. रेणुका सेमुवल ने कही कि महिला का हेमोग्लोबीन काफी कम था,ब्लडप्रेशर हाई, से मौत का कारण है। वहीँ सीएचसी कोटा में मौत के बाद इसकी सूचना शनिवार को सुबह कोटा पुलिस व तहसीलदार को दी गई मौके पर पहुंच कर तहसीलदार के दिशानिर्देश पर कोटा पुलिस द्वारा पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया जहाँ से मृत शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Related Articles

Back to top button