बलरामपुर, 27 अप्रैल 2025: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर विकासखंड के भेस्की गांव में संचालित महामाया गिट्टी क्रशर प्लांट को जिला प्रशासन ने सील कर दिया। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
जांच में मानकों का उल्लंघन उजागर
कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम राजपुर के नेतृत्व में राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने क्रशर प्लांट का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि प्लांट शासन के निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रहा था। अवैध खनन और अनियमित संचालन से राजस्व को भारी नुकसान हो रहा था। इसके आधार पर प्लांट को तत्काल सील कर दिया गया।
अवैध खनन पर प्रशासन की पैनी नजर
जिला प्रशासन अवैध खनन और गिट्टी-कोयला के अवैध परिवहन के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। बिना वैध दस्तावेजों के परिवहन करने वाले वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। हाल के दिनों में कई वाहनों को जब्त किया गया है और जुर्माना भी लगाया गया है।
कार्रवाई में संयुक्त टीम की भूमिका
यह कार्रवाई कलेक्टर के विशेष निर्देश पर राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “ऐसे गैरकानूनी कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।”
ग्रामीणों में राहत, मांगें पूरी
भेस्की गांव के ग्रामीण लंबे समय से क्रशर प्लांट के अवैध संचालन और पर्यावरणीय नुकसान की शिकायत कर रहे थे। प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।