रेलवे स्टेशन में कुष्ठ रोगियों को फल फ्रट मिष्ठान वितरण किया गया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रेलवे स्टेशन के पास मरी माई मंदिर रोड पर स्थित कुष्ठ रोगियों की बस्ती में जाकर वहां के निवासियों को फल फ्रूट , मिष्ठान आदि का वितरण

सवितर्क न्यूज कमल दुसेजा

हिन्दू तीज त्योहारों में मिल बांट खुशियां मनाने व दान करने की विशिष्ट परम्परा रही है इसी परम्परा को दृष्टिगत करते हुए समाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर जो की विगत दो वर्षो से जरूरत मंद व्यक्तियों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन सेवा दे रही है इसी संस्था के साथियों द्वारा आज वसंत पंचमी के अवसर पर रेलवे स्टेशन के पास मरी माई मंदिर रोड पर स्थित कुष्ठ रोगियों की बस्ती में जाकर वहां के निवासियों को फल फ्रूट , मिष्ठान आदि का वितरण कर मां सरस्वती से करबद्ध आराधना कर सबके लिए मंगल कामना की गई इस अवसर पर संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी , माधव मजूमदार , ओंकार नाथ , शर्मा जी का उल्लेखनीय रही बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति थे

Share this Article