ठाकुर देव मंदिर में मांग समाज महिला समिति का चुनाव संपन्न हुआ
मांग समाज महिला समिति की प्रथम चुनाव में पूजा इंगोले ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती दीपमाला तायडे को 31 वोटों से जीत दर्ज की रविवार को ठाकुर देव मंदिर में मांग समाज महिला समिति का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चुनाव अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर राव कामले श्री ललित राव दनके सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक मतदान था
सुबह से ही मतदान के लिए कतार लगी रही धीरे-धीरे करके सभी समाज सामाजिक बंधु माताएं बहने युवा साथी अपना मत का प्रयोग करने के लिए आते रहे शाम 5:00 बजे से वोटों की गिनती चालू हुई जिसमें पूजा इंगोले ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती दीपमाला तायडे को 31 वोटों से पराजित कर मांग समाज महिला समिति के अध्यक्ष बनी इस अवसर पर मांग समाज बिलासपुर के अध्यक्ष श्री कुंदन राव कामले विशेष रूप से उपस्थित थे
एवं जीत के पश्चात नवनियुक्त महिला मांग समाज समिति अध्यक्ष पूजा इंगोले ने कहा मांग समाज को ऊंचा उठाने में सामाजिक सांस्कृतिक खेल शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाएगा हर घर में शिक्षा के अधिकार के तहत निशुल्क पढ़ाई के विषय में समाज के प्रत्येक घर को बताया जाएगा इस अवसर पर समस्त सामाजिक बंधुओं माताएं बहने युवा साथी सभी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे