महासमुंद। सरायपाली थाना क्षेत्र में एक महीने पहले शिशुपाल पहाड़ी से बरामद अज्ञात महिला के शव हत्या का मामला निकला, जिसमें पुलिस ने आज आरोपी पति भोजराज मानिकपुरी (32) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
22 मार्च को मिले शव की पहचान 25 मार्च को बानीपाली निवासी खीर बाई मानिकपुरी (28) के तौर पर हुई थी। फोरेंसिक जांच और कॉल डिटेल रिकॉर्ड से पता चला कि वह 6 मार्च को पति से मिलने घर से निकली थी, लेकिन फिर वापस नहीं आई।
पूछताछ में भोजराज ने कबूल किया कि दाम्पत्य जीवन के शुरुआती वर्षों से ही अक्सर झगड़े हो रहे थे। 6 मार्च को गुस्से में पत्नी को घूमने के बहाने शिशुपाल पहाड़ी ले गया और मौका पाकर पीछे से धक्का देकर गिरा दिया, जिससे खीर बाई की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था।
सरायपाली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 238 (हत्या) व 103 (अपराध छिपाने) के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। अधिकारियों का कहना है कि पति-पत्नी के विवाद ने इस आश्रयस्थल को मौत का दर्दनाक स्थल बना दिया।