आंबा कर्मियों ने आज धरना प्रदर्शन एवं रैली निकालकर परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
बिलासपुर।अपनी मांगों के संदर्भ में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन एवं रैली निकालकर जिला महिला बाल विकास विभाग में ज्ञापन सौंपा।
उकताशय की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह ने बताया कि हमारी लंबित मांगों की पूर्ति के लिए क्रमिक रूप से धरना प्रदर्शन एवं रैली का क्रमश:आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आज सुबह दस बजे से नगर भर के सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका नेहरू चौक में एकत्र हुए हैं और धरना प्रदर्शन किया गया है।
धरना प्रदर्शन के बाद दोपहर एक बजे रैली निकालकर कलेक्ट्रेट होते हुए कंपोजिट बिल्डिंग में स्थित जिला महिला बाल विकास विभाग के कार्यालय पहुंचकर प्रभारी जिला परियोजना अधिकारी नेहा राठिया को ज्ञापन सौंपा है।जिलाध्यक्ष ने आगे बताया कि हमारी बहू प्रतीक्षित मांगों में सबसे प्रथम मांग है हमें शीघ्र ही शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए जैसे पंचायत के अधीन शिक्षाकर्मियों को नीति निर्धारित कर शासन द्वारा उन्हें शासकीय कर्मचारी बनाया गया है। ठीक वैसे ही हमें भी शासकीय कर्मी घोषित किया जाए। दूसरी मांग में मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी कम से कम ₹ग्यारह हजार मानदेय स्वीकृत किया जाए। तीसरी कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नर्सरी शिक्षक के रूप में उन्नयन किया जाए ।चौथी मांग में समूह बीमा मासिक पेंशन हेतु नीति निर्धारित कर लाभ दिया जाए पांचवी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया में प्राथमिकता दिए जाने की मांग सहित दो अन्य मांगे शामिल हैं। मौके पर ज्ञापन लेते हुए जिला महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी महोदय ने मांगों पर सद्भावना प्रकट करते हुए शीघ्र ऊपर तक संघ की मांगों को पहुंचाने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन व रैली में सुनीता सिंह सहित सीमा चौहान भारती मिश्रा चंदा खत्री माया विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थे।

Editor In Chief