छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आज सुबह खेत में काम के लिए जा रहे गंजईपाली निवासी जेम एक्का (40) का सामना अचानक हाथी से हो गया। हाथी ने उसे दांतों से मारकर घायल कर दिया, जिससे जेम चीखने-चिल्लाने लगा।
ग्रामीणों ने बचाकर जंगल की ओर भगा दिया
जेम की आवाज़ सुनकर पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हाथी को भगा दिया। घायल अवस्था में छोड़कर हाथी वापस जंगल की ओर चल दिया। घटना की सूचना तुरंत वन अमले को दी गई।
पैर में गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती
घटना स्थल पर पहुंचे छाल रेंजर चंद्रविजय सिंह सिदार, डिप्टी रेंजर और अन्य स्टाफ ने जेम के पैर से खून बहता देख उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हाथी के दांत के वार से चोट गंभीर बताई जा रही है।
तात्कालिक सहायता व सतर्कता की अपील
छाल रेंजर ने बताया कि घायल को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि जंगल प्रभावित क्षेत्रों में अकेले न जाएँ और हाथियों की गतिविधियों पर सतत नजर रखें। थाना और वन विभाग द्वारा भी नियमित गश्त बढ़ाई जा रही है।
मानव–हाथी संघर्ष की समस्या
रायगढ़ जिले में हाथियों का दल फसल नष्ट कर मानव–हाथी संघर्ष को बढ़ावा दे रहा है। प्रशासन, वन विभाग और ग्रामीणों को मिलकर ज़मीन उपयोग और वन्यजीव सुरक्षा का संतुलन बनाए रखने के नए उपाय खोजने होंगे ताकि ऐसे भीषण हादसे से बचा जा सके।