GPM जिले में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर का सख्त संदेश, चार पटवारियों की वेतन वृद्धि पर लगाई रोक

राजेंद्र देवांगन
3 Min Read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अरपा सभा कक्ष में राजस्व विभाग की तहसीलवार समीक्षा बैठक ली। बैठक में नक्शा बटांकन, सीमांकन, किसान किताब, आधार प्रविष्टि, स्वामित्व योजना सहित अन्य राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

चार पटवारियों की वेतनवृद्धि पर लगाई गई रोक, एक को चेतावनी

राजस्व विभाग के कार्यों में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले चार पटवारियों की एक-एक वेतनवृद्धि पर असंचयी प्रभाव से रोक लगा दी गई है। साथ ही एक परिवीक्षाधीन पटवारी को चेतावनी पत्र भी जारी किया गया है। पेंड्रा तहसील के ग्राम बचरवार के कोटवार के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।

15 दिनों में 80% और एक माह में 95% नक्शा बटांकन का लक्ष्य

कलेक्टर मंडावी ने निर्देश दिए कि नक्शा बटांकन कार्यों में अगले 15 दिनों के भीतर 80 प्रतिशत और एक महीने में 95 प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जाए। साथ ही, राजस्व पखवाड़ा और सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण 5 मई तक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए।

गांवों में पटवारियों की जानकारी सार्वजनिक करने के निर्देश

बैठक में सभी ग्राम पंचायत भवनों में दो दिनों के भीतर संबंधित पटवारी का नाम, मोबाइल नंबर और सप्ताह में बैठने के दिन की जानकारी बोर्ड पर प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए गए। इससे ग्रामीणों को राजस्व संबंधित कार्यों के लिए आसानी होगी।

5 मई से 31 मई तक समाधान शिविरों का आयोजन

कलेक्टर ने बताया कि जिले में 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें लंबित मामलों का त्वरित निपटारा किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह शिविर राजस्व व्यवस्था को पारदर्शी और जनहितैषी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद

इस समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेंड्रारोड ऋचा चंद्राकर, एसडीएम मरवाही प्रफुल्ल रजक सहित जिले के सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

स्पष्ट है कि अब राजस्व विभाग में ढिलाई नहीं, जवाबदेही का दौर शुरू हो चुका है – और इसकी अगुवाई खुद कलेक्टर मंडावी ने अपने कड़े फैसलों से कर दी है।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)