धमतरी | 17 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रुद्री डैम पर एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब एक कॉलेज छात्रा का पैर फिसलने से वह मुख्य नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद दो युवकों ने बिना देर किए नहर में छलांग लगाकर छात्रा की जान बचा ली।
मोबाइल पर बात करते समय फिसला पैर, नहर में जा गिरी छात्रा
जानकारी के अनुसार, बालोद जिले की रहने वाली लड़की धमतरी के डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। गुरुवार दोपहर वह रुद्री डैम घूमने गई थी और मुख्य नहर के पुल पर मोबाइल से बात करते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वह तेज बहाव वाली नहर में जा गिरी।
नहर में दिखा हाथ, बहादुर युवकों ने यूं बचाई जान
उसी समय नहर में नहा रहे दो युवक – सुशांत सिंह ध्रुव और चेतन नेताम – ने छात्रा का हाथ पानी के ऊपर देखा और बिना वक्त गंवाए छलांग लगा दी।
छात्रा उस समय बेहोश हो चुकी थी और काफी पानी पी चुकी थी। सुशांत ने तुरंत CPR (पंपिंग) कर छात्रा के पेट से पानी बाहर निकाला। कुछ देर बाद छात्रा को होश आया।
परिजनों को दी गई सूचना, पुलिस ने की सराहना
छात्रा के होश में आने पर दोनों युवकों ने उससे परिजनों का नंबर लिया और तुरंत जानकारी दी।
डीएसपी मीना साहू ने बताया कि लड़की को तैरना नहीं आता था। दोनों युवकों की सूझबूझ और बहादुरी से उसकी जान बच पाई।
पुलिस ने दोनों को सम्मानित करने की बात कही है और छात्रा को परिजनों को सौंप दिया गया है।
वीरों को सलाम!
धमतरी के इन दोनों युवकों ने जिस तरह संवेदनशीलता और साहस का परिचय दिया, वह समाज के लिए प्रेरणा है।
सोशल मीडिया पर भी अब लोग सुशांत और चेतन को “रियल हीरो” बता रहे हैं।