बलौदाबाजार पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। थाना पलारी में दर्ज 11 अलग-अलग मामलों में कई आरोपी फरार चल रहे हैं।
.
एसएसपी विजय अग्रवाल ने इन आरोपियों के बारे में सूचना देने वालों के लिए 3 हजार रुपए का नकद इनाम घोषित किया है। पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील की है।
सूचना देने के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। नागरिक पुलिस नियंत्रण कक्ष के नंबर 94791-90629 या पलारी थाना के नंबर 94791-91059 पर संपर्क कर सकते हैं।
सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। थाना पलारी में इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं।
पुलिस का कहना है कि युक्तियुक्त सूचना देने वाले व्यक्ति को तत्काल इनाम से सम्मानित किया जाएगा।