बिहार : गया में जिस महिला की हत्या हुई, वह नहीं है जीतन राम मांझी की नातिन, खुद केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

Babita Sharma
2 Min Read

गया : बिहार के गया में एक महिला की पति ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मृत महिला के बारे में कहा जा रहा है कि वह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन है। हालांकि मांझी ने खुद एक्स हैंडल पर पोस्ट करके इस बात का खंडन किया है और कहा है कि मृत महिला उनकी नातिन नहीं है।

मांझी ने क्या कहा?

मांझी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा, ‘वैसे तो मुसहर-भुईंयां-मांझी समाज से आने वाला हर सदस्य मेरे परिवार का सदस्य है। लेकिन आज जिस महिला की हत्या हुई है, वह मेरी नातिन नहीं थी। कृपया अफवाहों से बचें।

गया में हुआ क्या था?

मामला गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ गांव का है। यहां पति ने अपनी ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है। दरअसल मंगलवार देर रात पति रमेश कुमार ने अपनी पत्नी सुषमा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक, सुषमा कुमारी का एक युवक से पिछले 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी भनक रमेश को लगी तो उसने ये कदम उठाया।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया। 

Share this Article
ब्यूरो चीफ - मध्यप्रदेश