CG sukama Naxal Arrest, चिंतलनार में पुलिस ने एक इनामी समेत तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार, पुलिस व CRPF ने की संयुक्त कार्रवाई

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सुकमा -छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र से तीन सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक नक्सली पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. ये सभी आरोपी दो ग्रामीणों के अपहरण और हत्या जैसे गंभीर अपराधों में शामिल थे।

पुलिस ने एक इनामी समेत तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को खुफिया सूचना मिली थी कि चिंतलनार इलाके में कुछ नक्सली गतिविधि कर रहे हैं. इसके आधार पर जिला बल और सीआरपीएफ (CRPF) की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया. इस दौरान तीन संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया।

तीनों लंबे समय से सक्रिय थे

गिरफ्तार नक्सलियों में एक पर राज्य सरकार ने दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. तीनों लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय थे और कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस के मुताबिक, ये नक्सली दो ग्रामीणों का अपहरण कर उनकी निर्मम हत्या में शामिल थे. हत्या के इस मामले ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया था।

पुलिस व CRPF ने की संयुक्त कार्रवाई

अदालत ने सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा
तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने औपचारिक पूछताछ की और फिर उन्हें न्यायालय में पेश किया. अदालत ने सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि यह कार्रवाई नक्सल विरोधी रणनीति का हिस्सा है और भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

नक्सली पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित

सुकमा जिले में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इन अभियानों से नक्सलियों के हौसले पस्त हुए हैं और बड़ी संख्या में माओवादी आत्मसमर्पण भी कर चुके हैं. पुलिस और प्रशासन का लक्ष्य नक्सल मुक्त बस्तर की दिशा में लगातार आगे बढ़ना हैl

Share this Article