रामनवमी पर जिले में जगह-जगह हुआ प्रसाद वितरण

Jagdish Dewangan
2 Min Read

मुंगेली, 07 अप्रैल 2025// रामनवमी के पावन अवसर पर मुंगेली जिले में विभिन्न स्थानों पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में देवांगन समाज, मुंगेली द्वारा माता परमेश्वरी चौक में चावल, दाल, सब्जी, हलुवा और पुड़ी का प्रसाद वितरण कर रामनवमी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु श्रीराम और माता परमेश्वरी की पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने बताया कि नवरात्रि के पावन पर्व पर माता भवानी की आराधना करने से व्यक्ति के जीवन में शांति, सुख, समृद्धि के साथ मानसिक, चारित्रिक और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि इस साधना से सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है, जिससे मनोबल बढ़ता है और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। पूजा-अर्चना और साधना व्यक्ति को अपने कर्मों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और दिशा प्रदान करती है। विवेकानंद वार्ड की पार्षद श्रीमती अर्चना सत्तू देवांगन ने कहा कि हमारे क्षेत्र में धर्म की अविरल धारा बह रही है। देवी मां के आशीर्वाद से जिलेवासियों में आस्था का दीप प्रज्वलित हुआ है। उन्होंने कामना की कि माता की कृपा से सभी जनमानस को सुख-समृद्धि और खुशहाली प्राप्त हो। जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन ने इस पावन अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन आदर्श, साहस और धर्म के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है। सोशल मीडिया प्रचार कोमल देवांगन ने कहा कि भगवान श्रीराम का ननिहाल होने का गौरव छत्तीसगढ़ की धरती को प्राप्त है। वनवास काल के दौरान श्रीराम ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष यहीं व्यतीत किए। छत्तीसगढ़ का कण-कण प्रभु श्रीराम की स्मृतियों से ओत-प्रोत है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विष्णु देवांगन, सुदामा देवांगन, शत्रुघ्नलाल देवांगन, जगदीश, अजय, विनोद, शुभम, वीरेंद्र, चेतन, गोलू, रवि, सिया कंप्यूटर, अजय, अनिल, ददुआ, नानू, बलराम, धनराज, लल्ला, जलेश देवांगन सहित अन्य समाजजनों का विशेष सहयोग रहा।

Share This Article