CG Abkari Vibhag Bharti 2025: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! आबकारी आरक्षक के 200 पदों पर होगी भर्ती, सरकार ने दी मंजूरी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर -छत्‍तीसगढ़ में आबकारी विभाग में आरक्षकों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती पहली बार व्‍यापमं के माध्‍यम से कराई जा रही है। इसको लेकर जल्‍द ही व्‍यापमं के द्वारा शेड्यूल जारी किया जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि छत्‍तीसगढ़ के 12वीं पास युवाओं को भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए मौका दिया जाएगा।

आबकारी आरक्षक के 200 पदों पर होगी भर्ती

आबकारी कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती के लिए इसी महीने नोटिफिकेशन जारी होगा। इसको लेकर व्यापमं ने तैयारी कर ली है। व्‍यापमं के द्वारा करीब 200 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी, जिसके लिए परीक्षा जुलाई में आयोजित होगी। इस भर्ती परीक्षा में न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता 12वीं पास करने से बड़ी संख्‍या में युवाओं को मौका मिलेगा।

विभाग की ओर से जारी हुआ है विज्ञापन

आबकारी विभाग से पिछले साल व्‍यापमं को प्रस्ताव मिला था। इसी के चलते कुछ समय पहले विभाग की ओर से विज्ञापन जारी किया गया था। इसके तहत अब व्यापमं द्वारा भर्ती नियम, सिलेबस और अन्‍य भर्ती से संबंधित जानकारी और आवेदन की प्रोसेस को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। अभी जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी उप निरीक्षक के पदों पर सीजीपीएससी से परीक्षा कराई जाती है। इस बार आबकारी आरक्षक व्यापमं के माध्‍यम से भर्ती किए जाएंगे।

भर्ती परीक्षा में न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता 12वीं पास

व्‍यापमं ने जारी किया कैलेंडर

हाल ही में व्यापमं के द्वारा साल कराई जाने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। इसके कैलेंडर के तहत आबकारी विभाग में कॉन्‍स्‍टेबल की भर्ती परीक्षा 27 जुलाई तय की गई है। इस परीक्षा में आबकारी कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती के लिए वैकेंसी निकलने वाली है। इसकी न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता 12वीं पास होने से इस विभाग में बंपर आवेदन आ सकते हैं।

Share This Article