मुंगेली: “मुंगेली का विकास ही मेरा संकल्प”— इस ध्येय के साथ रोहित शुक्ला ने नगर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर नागरिकों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

✔ मीट और मछली बाजार को सुव्यवस्थित करने के निर्देश – परमहंस वार्ड (वार्ड क्रमांक 6) स्थित बुधवारी में अव्यवस्थित मीट मार्केट और मछली बाजार को सुधारने के लिए नगर पालिका सीएमओ और इंजीनियर को निर्देश दिए गए।

जनसंपर्क अभियान – अंबेडकर वार्ड और राजेंद्र वार्ड में नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
त्वरित समाधान के आदेश – नागरिकों की परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार और इंजीनियर को जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता – सफाई व्यवस्था, सड़क सुधार और अन्य बुनियादी जरूरतों पर विशेष जोर दिया गया।

रोहित शुक्ला ने स्पष्ट किया कि नगर के विकास और नागरिकों की सुविधा के लिए वह पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही वार्डों में नई योजनाओं को लागू कर विकास कार्यों को गति दी जाएगी।
