नाबालिक को बहला-फुसलाकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर । प्रार्थी रवि दास मानिकपुरी जो अपनी नाबालिक पुत्री को आरोपी आर्यन तिवारी के द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट थाना उपस्थित आकर दर्ज कराया था, मामला अति-संवेदनशील एवं नाबालिक बालिका के संबंध में होने से तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर मामले की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया, मामले के संवेदनशीलता को देखते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक, सरकण्डा निमिषा पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कोनी रविन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार पतासाजी की गई। पीडिता नाबालिक बालिका को घर से बरामद किया गया तथा पूछताछ पर आरोपी के द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाकर डरा-धमकाकर शारीरिक शोषण किया जाना बताई। आरोपी की लगातार पतासाजी तथा विशेष मुखबिर लगाकर पतासाजी के दौरान आरोपी की घर में होने की सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर दबिश दिया गया, जिसमें आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया तथा विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया। विशेष योगदान – सउनि दिवाकर सिंह, आर.असफाक अली, सचिन नामदेव, गजानंद यादव, म.आर.सतोषी पाटनवार ।

Share This Article