राजधानी रायपुर के आरंग NH पर एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार XUV ट्रक से टकराई। इस हादसे में XUV सवार 5 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक उरला रायपुर के निवासी थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रायपुर में तेज रफ्तार XUV डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई, 5 लोगों की मौत
