बिलासपुर। गोल बाजार में देर रात पूजन सामग्री की एक दुकान में भीषण आग लग गई। गोल बाजार मुख्य मार्ग पर ही विश्वनाथ पूजन सामग्री की दुकान मौजूद है, जहां रात करीब 1:30 बजे अचानक लोगों ने दुकान से लपटें उठती देखी, जिसके बाद आसपास के व्यापारी इकट्ठा हो गए और इस आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हो गई। तुरंत फायर ब्रिगेड को भी सूचित कर दिया गया। मौके पर दुकान का शटर नहीं खुलने से आग बुझाने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद एक्सीवेटर बुलाकर दुकान के शटर और सामने के हिस्से को तोड़ा गया जिससे कि दमकल कर्मी भीतर प्रवेश कर पाए और आग पर काबू करने का प्रयास शुरू हो गया। 3 दमकल की मौजूदगी में घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान में रखी अधिकांश सामग्री जलकर राख हो चुकी थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।
इस आग के आसपास की दुकानों में भी फैलने के डर से सारे व्यापारी इकट्ठा हो गए थे लेकिन दमकल कर्मियों की सूझबूझ की वजह से आग और दुकानों तक नहीं फैल पाई। बताया जा रहा है कि गोलबाजार में विश्वनाथ पूजन सामग्री की दुकान हाल ही में आरंभ की गई थी । आग लगने की असली वजह क्या है , पुलिस का पता लगाने की कोशिश कर रही है।