छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ बिलासपुर की अध्यक्ष सुनीता सिंह के अध्यक्षता में बैठक डॉक्टर बी आर अंबेडकर स्कूल शाला परिसर में लिया गया

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिला शाखा बिलासपुर

आज छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ बिलासपुर की अध्यक्ष सुनीता सिंह के अध्यक्षता में जिला स्तरीय आवश्यक बैठक डॉक्टर बी आर अंबेडकर स्कूल शाला परिसर में लिया गया

उक्त बैठक में 24 जनवरी को आयोजित प्रांतीय बैठक में लिये गये दो ऐजेंडा पर चर्चा हुई और निर्धारित तिथि में प्रांतीय निर्णय के अनुसार काम करने के लिए सहमति प्रदान किया गया।

संघ संविधान के नियमानुसार प्रत्येक परियोजना और जिला शाखा में अध्यक्ष का निर्धारित तिथि तक निर्वाचन कराना है और जिस परियोजना /जिला के कार्यकारिणी के द्वारा तय तिथि में प्रक्रिया नहीं किए जाने की स्थिति में प्रांतीय संयोजक और प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त कर निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कराया जाएगा।


धरना प्रदर्शन के माध्यम से ध्यान आकर्षण
छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूर्ण हो गया है ज्ञात हो चुनाव पूर्व जन घोषणा पत्र के माध्यम से सरकार बनने के एक माह के अंदर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के लिए किया गया घोषणा पूरा करने वादा किया गया था जिसे आज तक नहीं किया है

अतः ध्यान आकर्षण के चार स्तरीय धरना प्रदर्शन के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार सहमति प्रदान किया गया है जो इस प्रकार है-

प्रथम चरण मे स्थानीय स्तर पर 9 फरवरी को स्थानीय विधायक और सांसद को ज्ञापन के माध्यम से आग्रह पत्र सौपना है। द्वितीय चरण में परियोजना स्तर पर परियोजना शाखा द्वारा 15 फरवरी को धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री व महिला बाल विकास मंत्री के नाम से परियोजना अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।

तृतीय चरण में जिला स्तर पर 19 फरवरी को जिला शाखा द्वारा धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री व महिला बाल विकास मंत्री को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।
चतुर्थ चरण में प्रांतीय स्तर पर 5 मार्च को धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

उक्त बैठक में बिलासपुर,सकरी ,कोटा, सरकंडा, तखतपुर परियोजना के द्विवेदी ,सुशीला, मीना साहू, उषा, माया विश्वकर्मा, सविता साहू ,अल्पना गुप्ता, ममता फ्रांसे, मंजू दुबे ,नीलू , प्रतिमा, चिंतामणि, पूर्णिमा, नीतू मंजू मेश्राम पदाधिकारियों सहित संभागीय संयोजक चन्द्रशेखर पाण्डेय व संरक्षक आर पी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उक्ताशय की जानकारी श्रीमति सुनीता सिंह अध्यक्ष जिला शाखा द्वारा दी गयी।

Share this Article