घर में घुसा तेंदुआ, इलाके में हड़कंप, वीडियो वायरल
कांकेर: जिले के सरोना वन परिक्षेत्र अंतर्गत दुधावा ऊपरपारा में भोजन की तलाश में एक तेंदुआ एक शिक्षक के घर में घुस गया। इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। तेंदुआ के घर में घुसने की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के लिए डेढ़ घंटे तक कड़ी मशक्कत की।
घर में घुसा तेंदुआ, इलाके में हड़कंप, वीडियो वायरल

खाने की तलाश में गांव पहुंचा तेंदुआ
टीम ने जाल बिछाकर तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने की कोशिश की, जिसके बाद उसे काबू में लाया गया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। वन विभाग ने क्षेत्रवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है और जंगल के आसपास निगरानी बढ़ा दी है।