चकरभाठा एयरपोर्ट को मिला 3C VFR लायसेंस,विमान सेवा का रास्ता हुआ साफ

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

चकरभाठा एयरपोर्ट को मिला 3C VFR लायसेंस, शहर से 72-78 सीटर विमान सेवा का रास्ता हुआ साफबिलासपुर। बिलासपुर स्थित चकरभाठा एयरपोर्ट को 3C VFR लायसेंस मिल गया है। यह लायसेंस डीजीसीए ने जारी किया है।अब चकरभाठा एयरपोर्ट का लायसेंस 2C से 3C में अपग्रेड हो गया है। जिसके बाद इस शहर से 72 -78 सीटर विमान सेवा का रास्ता साफ हो गया है।बता दें कि पिछले दिनों डीजीसीए की टीम ने दौरा किया था, एयरपोर्ट के लिए 3सी में अपग्रेड करने के लिए काफी समय से तैयारी चल रही थी,इसके लिए चकरभाटा एयरपोर्ट को तैयार किया जा रहा था। इसे न्यायधानी के लिए बड़ी सौगात माना जा सकता है। क्योंकि यह शहर अब बड़े शहरों से सीधे जुड़ सकेगा। और हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए काफी सहूलियत होगी।

Share This Article