आज कल पेट्रोल पंप पर धोखेधड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं। लोग समझ ही नहीं पाते हैं कि तेल भरने वाला अटेंडर कब ठगी का खेल कर देता है। इसलिए, आज हम यहां चोरी पकड़ने के लिए 5 आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।
पेट्रोल पंप पर हो रही धोखेबाजी, चोरी पकड़ने के लिए अपनाएं ये 5 आसान तरीके, वरना आप नहीं समझ पाएंगे कब हो गया खेल
आइए जानें- पेट्रोल पंप पर कैसे होती है तेल की चोरी

क्या आपको लगता है कि पेट्रोल पंप पर आपको ठगा जा रहा है? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं। देशभर में कई पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को ठगने की शिकायतें मिलती रहती हैं। हालांकि, ग्राहक भी अब सतर्क हो गए हैं, लेकिन धोखेबाज भी नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। आजकल ये सुनने में आम बात हो गई है कि किसी को पेट्रोल पंप पर ठग लिया गया। कई पेट्रोल पंप कम पेट्रोल डालकर ज्यादा पैसे ले लेते हैं। हालांकि, हर बार पेट्रोल भरवाते समय सारी चीजों पर ध्यान देना मुश्किल होता है, लेकिन थोड़ी सी सावधानी आपको बचा सकती है।
पेट्रोल पंप पर बड़ी सफाई से होती है ठगी, सिर्फ 0 देखने से

पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते समय इन बातों का ध्यान रखें
1-मीटर जीरो पर करें
पेट्रोल भरवाने से पहले मीटर जीरो पर होना चाहिए। अगर मीटर जीरो पर नहीं है, तो अटेंडेंट से जीरो करने को कहें। कई बार अटेंडेंट मीटर जीरो दिखा देते हैं, लेकिन असल में पहले से ही थोड़ा पेट्रोल निकल चुका होता है।
2-विषम रकम का पेट्रोल लें
कई बार पेट्रोल पंप वाले तय रकम पर कम पेट्रोल देते हैं। अक्सर लोग 100 रुपये या इसके गुणा में पेट्रोल भरवाते हैं। ऐसे में पंप वाले पहले से ही तय कर लेते हैं कि कितना पेट्रोल देना है। इसलिए विषम रकम जैसे 525 या 1155 रुपये का पेट्रोल लें।
पेट्रोल पंप पर बड़ी सफाई से होती है ठगी,

3-पेट्रोल का ध्यान रखें कई बार पंप वाले बिना पूछे पावर पावर पेट्रोल डाल देते हैं। ये सामान्य गाड़ियों के लिए जरूरी नहीं होता है। इससे ज्यादा पैसे खर्च होंगे। इसलिए ध्यान रखें कि कौन सा पेट्रोल डाला जा रहा है।
4-अच्छे पेट्रोल पंप चुनें जिस पेट्रोल पंप पर आप भरोसा करते हैं, वहीं पेट्रोल भरवाएं। ऐसे पंपों पर अटेंडेंट अच्छे होते हैं और आपकी बात सुनेंगे।
पंप पर अब नए तरीकों से ठगी होने लगी

सिर्फ 0 देखने से नहीं चलेगा काम, समझ लें गणित
5-मात्रा की जांच कराएं अगर आपको लगता है कि पेट्रोल कम डाला गया है, तो मात्रा की जांच करा सकते हैं। इसके लिए अटेंडेंट से एक मापने वाला कंटेनर भरवा लें। अगर कंटेनर पूरा नहीं भरा, तो समझ जाइए कि आपको ठगा गया है। इन तरीकों से आप पेट्रोल पंप पर होने वाली धोखेबाजी से बच सकते हैं