ड्राइवर ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रतनपुर. ग्रामीण अंचल जाली में आज एक 36 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी । घटना की सूचना परिजनों ने रतनपुर थाने में पहुंचकर दिया तब स्टॉप घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर परिजनों से पूछताछ के उपरांत पंचनामा बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रतनपुर मरचुरी भेज दिया। जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम पश्चात रतनपुर पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया है, वहीं इस मामले में वह मर्ग कायम कर जांच कर रही है ।

जानकारी के अनुसार उमेश सिंह राजपूत पिता छत्रपाल सिंह राजपूत उम्र 36 वर्ष शराब पीने का आदी था तथा अपने घर की गाड़ियों को चलाता था । इनके घर के सामने बिलासपुर पाली मार्ग में सड़क निर्माण करने वाले ड्राइवर डोजर चैन गाड़ी खड़ा कर चले जाते थे । जिसके एंगल में आज सुबह 6 बजे करीब उमेश सिंह राजपूत ने पड़वा रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया । जब वह फांसी के फंदे पर लटका तो उस समय उसकी चीख निकल गई । जिसके पश्चात उसका भाई भीष्म नारायण ने पहुंचकर देखा । इसी दरमियान मृतक का छोटा भाई मुकेश राजपूत और पड़ोसी चंद्र सिंह धीवर भी पहुंच गया । तीनों ने मिलकर उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा । जिसके पश्चात थोड़ी ही देर में उमेश की मौत हो गई । वही बताया जाता है कि मृतक विवाहित है जिसके दो बच्चे हैं ।

Share This Article