राजकिशोर नगर अटल आवास में निगम की कार्यवाई, अवैध कब्जा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर/गरीब परिवारों को सहारा देने और उन्हें छत मिल सके इसके लिए केंद्र शासन द्वारा प्रधानमंत्री अटल आवास योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत बिलासपुर के कई क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा अटल आवास का निर्माण कराया गया है। जहां उन लोगों को बसाया जा रहा है, जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है जो मजबूरन किराए के मकान में रह रहे थे।

पर इन मकानों में कुछ अवैध कब्जा धारी कब्जा कर निवास कर रहे थे, जिनके ऊपर निगम प्रशासन के अधिकारी लगातार कार्रवाई करते हुए मकान खाली करवा रहे हैं। इसी कड़ी में राजकिशोर नगर स्थित हरसिंगार अटल आवास में कब्जा कर रह रहे करीब 11 लोगों से मकान खाली करवाया गया। इस कार्रवाई में अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा संतोष वर्मा शिव बहादुर जायसवाल समेत निगम कर्मी मौजूद रहे।

Share This Article