सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल, कैसे पढ़े नौनिहाल- बच्चे संग  शिक्षक भी लाचार-जिम्मेदार मौन

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छतीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के गृहजिले मे स्थित सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल है। जिले के मुंगेली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम धपई में स्थित सरकारी स्कूल मे समुचित व्यवस्था नहीं होने के चलते स्कूली बच्चों के साथ साथ यहाँ कार्यरत और पदस्थ लोकसेवको को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। बताते चले कि प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल परिसर के अंदर में बना एक भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है

सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल, कैसे पढ़े नौनिहाल

सरकारी स्कूल में अव्यवस्थाओं का अंबार, विद्यार्थी परेशान, जिम्मेदार मौन

जिसके निर्माण कार्य के लिए एक वर्ष पूर्व में ही प्रस्ताव भेजा जा चुका हैं, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही और अनदेखी के कारण आजतक जर्जर भवन को दुरुस्त करने के लिए किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो पाई है जिसके कारण भवन नहीं बन पाया है, इसी तरह से शौचालय में रिपेयरिंग की आवश्यकता है जो पूरी नहीं हो पाई हैं, गणित विषय का एक पद रिक्त है वो भी वर्षों तक इस रिक्त पदों की पूर्ति शिक्षा विभाग पूरा नहीं कर पाया है, व स्कूल परिसर के सामने की घेराव की स्थिति तो ठीक है

स्कूल में समस्याओं का अंबार, कैसे तैयार होंगे होनहार

विद्यालय में समस्याओं का अंबार, नौनिहालों संग शिक्षक भी लाचार

लेकिन पीछे से बाउंड्रीवाल पूरी तरह से घिरा हुआ नहीं है, व क्षतिग्रस्त भी है, स्कूल के पीछे खुले खेत है जिससे कि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है बच्चे तो बच्चे हैं मैदान में खेलते खेलते व सीमा के बाहर प्रवेश कर सकते है, शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को इस तरह के छोटे छोटे कार्यों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए यहां समुचित व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी की स्थिति पैदा न हो व अच्छी से अच्छी सुविधा प्राप्त कर बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बन सके।

Share This Article