रीवा -प्रयागराज महाकुंभ जा श्रद्धालुओं के लिए फिर से बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। एमपी-यूपी के बॉर्डर पर फिर से लंबा जाम लगा गया है। जिससे हजारों गाड़ियां फंस गई हैं। जाम करीब 15-20 किलोमीटर लंबा बताया जा रहा है।सुबहा से ही जाम की स्थिति निर्मित हो गई। जिस वजह से लगभग 15-20 किलोमीटर का लंबा लगा गया है।प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में पांच गुना बढ़ोत्तरी हो गई। जिससे चाकघाट पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई है।
रीवा-प्रयागराज के बीच फिर लगा 15-20 किलोमीटर लंबा जाम;

रीवा-प्रयागराज में लगा चौतरफा जाम, शहर में पहुंचना मुश्किल
दरसल एमपी से होकर जाने वाले श्रद्धालुओं को रीवा के त्योंथर स्थित एमपी-यूपी के चाकघाट बॉर्डर से होकर जाना पड़ता है. लगातार श्रद्धालुओं की आवाजाही के चलते हजारों वाहन जाम में फंस गए. सोहागी पहाड़ से लेकर चाकघाट बॉर्डर तक तकरीबन 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
सुबह 4 बजे से 20 किमी का लंबा जाम रीवा के रास्ते होकर मध्य प्रदेश प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही रही है. इसके चलते एक बार फिर चाकघाट बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया. जाम की यह स्थिति शुक्रवार को सुबह 4 बजे से निर्मित हुई और देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. 20 किलोमीटर के लंबे जाम के चलते चाकघाट बॉर्डर और जिले के अन्य इलाकों से दूसरे वाहनों के प्रवेश में रोक लगाई गई है.
बॉर्डर पर 20 किलोमीटर लंबा जाम जाम में फंसे 10 हजार से ज्यादा वाहन

हर घंटे सात से आठ हजार गाड़ियां जा रहीं प्रयागराज
- लंबे जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर और प्रशानिक टीम अलर्ट हो गई. कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी विवेक सिंह सहित तमाम प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिऐ प्रशासनिक टीम ने यात्रियों के लिए जरूरी इंतजाम किए. कलेक्टर “प्रतिभा पाल ने बताया कि भीड़ बहुत ज्यादा है. 10 हजार से ज्यादा वाहन जाम में फंसे हैं. प्रयागराज की प्रशासनिक टीम से संपर्क बना हुआ है जैसे ही वहां से वाहन आगे रिलीज किए जा रहे हैं वैसे ही यहां से भी वाहन रिलीज किए जा रहे हैं.
हजारों की संख्या गाड़ियां फंसी,
लंबे जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर और प्रशानिक टीम अलर्ट हो गई. कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी विवेक सिंह सहित तमाम प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिऐ प्रशासनिक टीम ने यात्रियों के लिए जरूरी इंतजाम किए. कलेक्टर “प्रतिभा पाल ने बताया कि भीड़ बहुत ज्यादा है. 10 हजार से ज्यादा वाहन जाम में फंसे हैं. प्रयागराज की प्रशासनिक टीम से संपर्क बना हुआ है जैसे ही वहां से वाहन आगे रिलीज किए जा रहे हैं वैसे ही यहां से भी वाहन रिलीज किए जा रहे हैं.
बीते दिनों भी बॉर्डर में लगा था लंबा जाम

राजमार्गों पर वाहनों का जमावड़ा दूसरे राज्यों में भी रोके जा रहे वाहन
बता दें कि बीते सप्ताह प्रयागराज महाकुंभ के संगम तट में अचानक हुई भगदड़ में कई लोगों ने अपनी जान गवाई थी. जबकि कई यात्री बुरी तरह से घायल हुए थे. इसके बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन ने कड़ा निर्णय लेते हुए अन्य राज्यों से प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद कई घंटो तक जाम की स्थिति निर्मित रही.