सिरगिट्टी पुलिस की बड़ी कार्यवाही खेत में लगी धान को चोरी करते धरे गए

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर सिरगिट्टी पुलिस ने किसान के खेत में लगी हुई धान को चोरी से काट कर ले जाने वाले एक धान चोर को पकड़ा है।

बिलासपुर सवितर्क न्यूज, विवेक देशमुख

इसके पीछे दो परिवार के बीच जमीन विवाद है जो एक खेत पर अपना हक जता रहे हैं।

पता चला कि जिन चोरों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था उनमें से एक आरोपी फरार था। इस प्रकरण में पहले ही दो आरोपी पकड़े जा चुके हैं ।

फरार आरोपी को भी पुलिस ने अब पकड़ लिया, जिसने हरदी के किसान के खेत से धान की चोरी की थी। बसिया के किसान राजेश्वर यादव ने शिकायत की थी कि उसके खेत से छोटे लाल, रामकुमार कौशिक और फूलबाई टंडन ने धान की चोरी कर ली है।असल में राजेश्वर यादव ने आरोपी छोटे लाल कौशिक और उसके पुत्र रामकुमार कौशिक की मौजूदगी में गवाहों के समक्ष बिल्हा रजिस्ट्री कार्यालय से उस खेत की रजिस्ट्री कराई थी और उसका नामांतरण भी हो गया था। मगर आरोपी अब भी उस खेत पर मालिकाना का दावा कर रहे हैं। राजस्व विभाग में मामला लंबीत होने और मामले में स्टे के बाद भी आरोपियों ने एक राय होकर उस खेत में लगाई गई फसल की चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि 3 एकड़ में लगे करीब डेढ़ लाख रुपए के धान वे काट कर ले गए। जिसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने जांच के बाद रामकुमार कौशिक और फूलबाई टंडन को गिरफ्तार कर उनके पास से कटी हुई फसल और नगद ₹20,000 बरामद किया था, शेष रकम इन्होंने खर्च कर दिया था। इस मामले में छोटे लाल कौशिक फरार था, जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पकड़े जाने के बाद उसने बताया कि उसने भी धान को बेचकर रकम खर्च कर डाली है

Share This Article