रायगढ़ में वोट के लिए पैसे बांटने का आरोप, बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प
रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 19 में मतदान के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हो गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ता मतदाताओं को पैसे बांट रहे हैं, जिससे तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया। कांग्रेस का यह भी आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ता पोलिंग बूथ के अंदर घुस गए थे, जिन्हें पुलिस ने बाहर निकाला।
कोरबा में मतदाता सूची को लेकर विवाद, प्रत्याशी और नोडल अधिकारी आमने-सामने
कोरबा नगर निगम के वार्ड नंबर 19 और 20 में मतदाता सूची को लेकर बीजेपी प्रत्याशी और नोडल अधिकारी के बीच तीखी बहस हो गई। विवाद की जड़ यह थी कि कई मतदाताओं के नाम दोनों वार्डों की सूची में शामिल थे। पुरानी सूची के आधार पर मतदान कराने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ।
दुर्ग में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच आपसी टकराव, पंडाल हटाने पर मचा बवाल
दुर्ग नगर निगम के वार्ड 53 में मतदाता पर्ची वितरण के लिए लगाए गए पंडाल को हटाने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच आपसी विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि पंडाल हटाने के फैसले से नाराज कार्यकर्ताओं के बीच बहस और धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।
जांजगीर-चांपा में कांग्रेस विधायक और पुलिस के बीच तीखी बहस, कुर्सियां फेंकी गईं
जांजगीर-चांपा के सदर स्कूल मतदान केंद्र में कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप और पुलिस के बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान विधायक के समर्थकों और पुलिस के बीच भी टकराव हुआ, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। विवाद के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुस्से में कुर्सियां फेंकी।
‘एक वोट के बदले एक बाल्टी’ का वीडियो वायरल, बीजेपी पर वोटर्स को खरीदने का आरोप
सूरजपुर से सामने आए एक वीडियो में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी प्रत्याशी ललित तिवारी वोटरों को बाल्टी देकर रिश्वत दे रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि उन्होंने बड़ी संख्या में बाल्टियां जब्त की हैं, जो कथित रूप से मतदाताओं को बांटी जा रही थीं।
राज्यभर में व्यापक मतदान, 15 फरवरी को आएंगे नतीजे
छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में 11 फरवरी को मतदान हुआ। प्रमुख नगर निगमों में अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर शामिल हैं। इस बार चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से कराए गए हैं और नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

Editor In Chief