रायपुर में दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती, डकैतों ने आर्मी वर्दी में दी वारदात को अंजाम

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

डर और दहशत का माहौल, डकैतों ने परिवार को बनाया बंधक, दी बम से उड़ाने की धमकी

रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के शंकर नगर स्थित अनुपम नगर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। चार डकैत आर्मी की वर्दी पहनकर एक घर में घुसे और 60 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया। घटना के समय डकैतों ने परिवार के दो महिलाओं और एक पुरुष को बंधक बनाकर पिस्टल की नोक पर धमकाया और घर को बम से उड़ाने की धमकी भी दी।

CCTV में कैद हुए डकैत, पुलिस जांच में जुटी

जानकारी के अनुसार, डकैत एक कार से पहुंचे थे और जैसे ही वे बाहर निकले, चारों डकैत CCTV कैमरे में कैद हो गए। वारदात के दौरान डकैतों ने ‘लाल सलाम’ के नारे भी लगाए। डकैती के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए डॉग स्कॉड की तैनाती की और शहर के बॉर्डर पर नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित का बयान: जमीन बेचकर रखे थे 60 लाख रुपये नगद

पीड़ित वनोहरण वेणु ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपनी जमीन बेची थी और 60 लाख रुपये नगद घर पर रखे थे। इसी बीच डकैत मिलिट्री यूनिफॉर्म में उनके घर में घुस आए और परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। डकैतों ने परिवार के सदस्यों को बांधकर उनकी निशानदेही पर पैसे लूटे और फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई: नाकेबंदी और मुखबिर तैनात

एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। डॉग स्कॉड की टीम ने इलाके की तलाशी ली, जबकि बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों की तलाश के लिए मुखबिर सक्रिय किए गए हैं। शहर के बाहर जाने वाले मार्गों पर कड़ी जांच की जा रही है।

यह घटना रायपुर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।

Share this Article