Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में बड़ी मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद, हथियार बरामद

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले के फरसेगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र में आज 9 फरवरी को सुबह करीब 8 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस ऑपरेशन में डीआरजी (DRG), एसटीएफ (STF) और बस्तर फाइटर्स के जवान शामिल हैं। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं 2 घायल हो गए हैं, जिन्‍हें उपचार के लिए लाया गया है।घायल जवानों को निकालने के लिए जगदलपुर से एमआई-17 हेलीकॉप्टर रवाना किया गया है

बीजापुर में 31 नक्सली ढेर, दो जवान बलिदान और दो घायल;

अब तक करीब 31 नक्सलियों) के मारे जाने की खबर है। वहीं जवानों ने नक्‍सलियों को घेरे रखा है। दोनों ओर से क्रॉस फायरिंग जारी है। नक्‍सली यहां बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में एकत्रित हुए थे। तभी नक्‍सल ऑपरेशन पर निकली संयुक्‍त टीम ने इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया।

मुठभेड़ में अब 31 नक्‍सली ढेर, शव बरामद

बीजापुर के फरसेगढ़ के नेशनल पार्क एरिया में जारी मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने दोपहर बाद अब तक 31 नक्‍सलियों को मार गिराया है। जहां नक्‍सलियों के शव बरामद कर लिए है। इस मुठभेड़ में 2 जवान भी शहीद हो गए हैं। वहीं दो जवान घायल हैं। अभी भी इस इलाके में मुठभेड़ जारी है।छत्तीसगढ़ पर्यटन

बीजापुर में चल रही पुलिस-नक्‍सली मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं दो जवान घायल हो गए हैं। हालांकि अभी मुठभेड़ जारी है। वहीं सुबह के समय जवानों ने 12 नक्‍सलियों को मार गिराया था। जिनके शव भी बरामद कर लिए हैं। यह मुठभेड़ लगातार जारी है। जवान नक्‍सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

मौके से शव और हथियार बरामद

मुठभेड़ के दौरान मौके से कुछ नक्सलियों के शव और ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन अभी जारी है, और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। यह ऑपरेशन इलाके से नक्‍सल के खात्‍मे के लिए जारी है। इसको लेकर अलग-अलग पुलिस फोर्स के कैंप भी बनाए गए हैं। ये टीम इलाके में सर्चिंग के दौरान नक्‍सली एक्टिविटी को खत्‍म करने के लिए काम कर रही है।

Share this Article