छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के ग्राम इच्छापुर स्थित एक पोल्ट्री फार्म में चोरी की घटना सामने आई है। फार्म के मालिक मनोज जायसवाल ने बताया कि शनिवार सुबह जब वे फार्म पहुंचे, तो शुरुआत में उन्हें 40-50 मुर्गियां और 10 कैरेट अंडे गायब मिले। लेकिन बाद में पता चला कि कुल 200 मुर्गियां और 30 कैरेट अंडे चोरी हो चुके हैं।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई चोरी
सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे तीन अज्ञात चोर फार्म में घुसे और चोरी को अंजाम दिया। इसके बाद मनोज जायसवाल ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। साथ ही, स्थानीय मुर्गी विक्रेताओं से भी पूछताछ की जाएगी ताकि चोरी किए गए मुर्गियों और अंडों का सुराग मिल सके। औपचारिक एफआईआर दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को हिरासत में ले लिया जाएगा।

Editor In Chief