छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के VIP रोड पर बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। नशे की हालत में रशियन युवती ने तेज रफ्तार कार चलाते हुए एक्टिवा सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ।
तेज रफ्तार और लापरवाही बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रशियन युवती काफी तेज रफ्तार में कार चला रही थी और नियंत्रण खो बैठी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
घायलों का मेकाहारा अस्पताल में इलाज जारी
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार इलाज में जुटी हुई है।
रशियन युवती ने मचाया हंगामा
तीन युवक गंभीर रूप से घायल
हादसे के बाद कार सवार रशियन युवती ने घटनास्थल पर हंगामा किया। पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को काबू में लिया। पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह रायपुर कब और कैसे आई और यहां किस उद्देश्य से रुकी हुई है।
तेलीबांधा थाना पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। युवती के नशे की पुष्टि के लिए मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
तेलीबांधा थाना पुलिस मामले की गहन जांच कर रही
साथ ही, हादसे के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाने के लिए CCTV फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना ने रायपुर की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। देर रात तेज रफ्तार और नशे में गाड़ी चलाने जैसे मामलों पर पुलिस की निगरानी और सख्ती की जरूरत महसूस की जा रही है।
Editor In Chief