मुंगेली 05 फरवरी 2025// शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर 31 जनवरी तक धान खरीदी कार्य सुचारू रूप से संपन्न किया गया। इस दौरान जिले के 01 लाख 05 हजार किसानों से लगभग 55 लाख 60 हजार क्विंटल धान की खरीदी की गई है, जिसमें लगभग 40 लाख 37 हजार क्विंटल धान का उठाव हो चुका है तथा 15 लाख 23 हजार क्विंटल धान उठाव हेतु शेष है।
सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त हितेश श्रीवास ने बताया कि जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों से 73 प्रतिशत धान उठाव किया जा चुका है तथा उठाव कार्य सुचारू रूप से जारी है। शीघ्र ही शतप्रतिशत धान उठाव कर शून्य प्रतिशत शॉर्टेज के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा।