सेठिया ज्वेलर्स पर आयकर विभाग की छापेमारी, दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर और धमतरी की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, टैक्स गड़बड़ी के इनपुट पर पड़ा छापा

धमतरी में स्थित सेठिया ज्वेलर्स पर आयकर विभाग (IT) की टीम ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई रायपुर और धमतरी की संयुक्त टीम ने की, जिसमें 12 से 13 अधिकारी शामिल थे। छापे के दौरान ज्वेलर्स के साथ संबंधित व्यक्तियों के घरों पर भी जांच की गई।

तीन वाहनों में पहुंचे आयकर अधिकारी, इलाके में हड़कंप

आयकर विभाग की टीम तीन वाहनों में धमतरी पहुंची और सीधे सेठिया ज्वेलर्स में छानबीन शुरू कर दी। छापेमारी की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। अन्य व्यापारियों में भी डर का माहौल देखा गया।

कर चोरी के शक में दस्तावेजों की जांच

सूत्रों के मुताबिक, सेठिया ज्वेलर्स और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ टैक्स गड़बड़ी को लेकर इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। टीम ने दस्तावेजों का मिलान किया और कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए हैं। जांच के बाद आयकर विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।

ग्राहकों को हुई परेशानी, आयकर विभाग ने नहीं दिया बयान

छापेमारी के दौरान ज्वेलर्स में मौजूद ग्राहक भी अंदर ही फंस गए, जिन्हें कुछ देर बाद जाने दिया गया। हालांकि, आयकर विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कार्रवाई कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए की गई है।

Share this Article