कांकेर। पखांजूर और पानीडोबीर के इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है, और सुरक्षा बलों ने एक SLR (स्ट्राइकर राइफल) हथियार बरामद किया है। हालांकि, अधिकारियों द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।
कोयलीबेड़ा में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर,
जंगलों में है नक्सलियों का ठिकाना:
मुठभेड़ रुक-रुक कर जारी है। इस मुठभेड़ के दौरान जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान एरिया डोमिनेशन के तहत इलाके में गश्त पर थे। सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जवानों ने कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के पानीडोबीर इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू की।
जवानों के जवाबी हमले से घबराकर नक्सली भाग गए थे
मुठभेड़ में नक्सलियों को कड़ा प्रतिरोध करना पड़ा, जिसके बाद एक नक्सली मारा गया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और CRPF की अतिरिक्त टुकड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
Editor In Chief