प्रदेश में सोमवार को कोरोना के,471, पोजिटिव मरीजों की पहचान हुई है जबकि इलाज के दौरान ,5 लोगों की मौत हुई है

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़ में सोमवार को सोमवार को कोरोना के,471, पोजिटिव मरीजों की पहचान हुई है

जबकि इलाज के दौरान ,5 लोगों की मौत हुई है राहत की बात यह है कि इस बीमारी से,1042, मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से अब तक 2 लाख 83 हजार 412,लोग स्वस्थ हो चुके है अभी तक कोरोना से 3 हजार 563, लोगों की मौत हुई है राज्य में एक्टिंग मरीजों की संख्या,5, हजार 995, है प्रदेश में 24, हजार 561, लोगों का सैंपल लिया गया है

Share This Article