पूज्य सिंधी पंचायत राजकिशोर नगर बिलासपुर मे कार्यकारिणी की घोषणा की गई

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

श्री पूज्य सिंधी पंचायत राजकिशोर नगर बिलासपुर में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई

बिलासपुर सवितर्क न्यूज कमल दुसेजा

पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री महेंद्र डोडवानी जी के नेतृत्व में कार्यकरणी की घोषणा की गई
अध्यक्ष – श्री महेंद्र डोडवानी
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत को एवजी के रूप दो सदस्यों को दिया श्री सच्चानन्द मंगलानी , श्री अर्जुनदास जज्ञासी,
संरक्षक- श्री पवन वाधवानी , श्री कल्याणदास बजाज , श्री श्रीचंद वाधवानी,

उपाध्यक्ष – श्री निहालसिंग तलरेजा
महामंत्री – श्री विकास कुकरेजा
सचिव – श्री अमर छाबड़ा
सहसचिव – श्री मुरली बतरा
कोषाध्यक्ष – श्री हरीश आहूजा
सहकोषाध्यक्ष – श्री राहुल शिवदासानी
कार्यकरणी सदस्य
श्री भारत गंगवानी , श्री गोपाल गंगवानी , श्री संजय गंगवानी , श्री आशु आहूजा , श्री बलदेव मंगलानी , श्री संजय जुरयानी , श्री कैलाश वाधवानी , श्री आकाश तेजवानी , श्री पूरनलाल मतलानी , श्री अनिल हंसराजनी , श्री प्रतीक शिवदासानी, श्री अजय पोपटानी, श्री दिनेश पोपटानी , श्री विजय धिरानी , श्री संदीप तेजवानी , श्री जयपाल मोटवानी ,
श्री अध्यक्ष महोदय को सभी ने बधाई दी व साथ मे मिलकर कार्य करने को कहा गया अध्यक्ष महोदय ने सभी का धन्यवाद किया
भवदीय
सच्चानन्द मंगलानी

Share This Article