मोर्निंग वाक करते आईजी पहुँचे थाने, इस काम से खुश होकर आरक्षकों को दिया नगद इनाम

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर। सुबह सुबह जोगिंग करते हुए आईजी रतन लाल डांगी तोरवा थाना पहुँचे। आईजी को अचानक थाने में उपस्थित देखकर स्टाफ हड़बड़ा गया।आरक्षक मनोज कुमार बरेठ हेल्प डेस्क पर उपस्थित मिले।आईजी ने सतर्कता से ड्यूटी करने पर 1500 रुपये नगद इनाम दिया। थाना मुंशी व एक अन्य स्टाफ उपस्थित पाए गए।आईजी ने थाना परिसर का भ्रमण कर मुंशी से जानकारी ली। पुराने थाना भवन का लिया जायजा।जीर्णशीर्ण अवस्था मे होने से जन सुरक्षा को लेकर खतरा बना हुआ है । थाना मुंशी प्र. आर.63 शत्रुघ्न मेश्राम को 1000 एवम आरक्षक 1437 सतीश भारद्वाज 500 रुपये नगद इनाम दिया गया एवम मुंशी को आवश्यक निर्देश देकर पुनः जोगिंग करते हुए निकल गए।

Share This Article