रायगढ़ में वार्ड 18 से भाजपा की पूनम सोलंकी निर्विरोध निर्वाचित, कांग्रेस प्रत्याशी ने लिया नाम वापस

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायगढ़: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रायगढ़ में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच वार्ड नंबर 18 से कांग्रेस प्रत्याशी शीला साहू ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे भाजपा प्रत्याशी पूनम सोलंकी निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हो गई हैं।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रही हैं पूनम सोलंकी

पूनम सोलंकी पिछले कार्यकाल में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष थीं और इस बार भी चुनाव मैदान में उतरी थीं। हालांकि, कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापसी के बाद अब उनकी जीत तय हो गई है और केवल औपचारिक घोषणा बाकी है।

निर्विरोध निर्वाचन पर भाजपा में खुशी

पार्षद पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद पूनम सोलंकी भाजपा कार्यालय पहुंचीं, जहां प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और सोशल मीडिया पर बधाई संदेश साझा किया।

वार्ड 18 में कोई निर्दलीय प्रत्याशी भी नहीं

वार्ड नंबर 18 शहर के प्रमुख क्षेत्रों में शामिल है। पिछले चुनाव में भी पूनम सोलंकी ने इस वार्ड से जीत दर्ज की थी। इस बार कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव से हटने के बाद उनकी लगातार दूसरी बार जीत सुनिश्चित हो गई है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूनम सोलंकी को जीत की बधाई देते हुए इसे पार्टी के लिए एक मजबूत उपलब्धि बताया है।

Share this Article