घटना की जानकारी मिलने पर युवक को बचाया गया, पुलिस ने पूछताछ के लिए किया गिरफ्तार
चित्रकोट जलप्रपात, जो जगदलपुर से लगभग 40 किमी दूर स्थित है, में एक युवक ने अचानक पानी में छलांग लगा दी। घटनास्थल पर मौजूद पर्यटकों ने युवक को कूदने से मना किया था, लेकिन युवक ने उनकी बातों को नजरअंदाज करते हुए जलप्रपात में कूदने का साहस दिखाया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवक के आत्महत्या की कोशिश करने का दावा किया जा रहा है। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर चित्रकोट चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गए।
युवक की पहचान नारायणपुर निवासी के रूप में हुई है, जो अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए चित्रकोट आया था। घटना के समय युवक बिना किसी को बताये अचानक पत्थरों के बीच पहुंच गया था। इस बीच, पर्यटकों ने उसे रुकने के लिए काफी आवाज लगाई, लेकिन युवक ने किसी की नहीं सुनी और जलप्रपात में कूद पड़ा।
युवक को पानी में कूदते देख पास में खड़ा नाविक अपनी नाव लेकर युवक के पास पहुंचा और उसकी जान बचाई। यह साहसिक कदम घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों को हैरान कर गया।
चित्रकोट चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है, और युवक से पूछताछ की जा रही है।
Editor In Chief