नगर निगम चुनाव: BJP से इस मेयर प्रत्‍याशी का नामांकन हो सकता है रद्द, सामने आ रही ये बड़ी वजह

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। इस बीच खबर आ रही है कि बिलासपुर नगर निगम से बीजेपी मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी का नामांकन रद्द हो सकता है। दरअसल उनके जाति प्रमाण पत्र पर कांग्रेस प्रत्याशी ने आपत्ति दर्ज कराई है।

जानिए क्या है पूरा मामला

इस आपत्ति को निर्वाचन आयोग ने इस आपत्ति को स्वीकार कर लिया है और पूजा विधानी को आज शाम 5 बजे तक आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। यदि वे निर्धारित समय तक दस्तावेज जमा नहीं कर पाती हैं, तो उनका नामांकन रद्द किया जा सकता है।

कांग्रेस प्रत्याशी ने उठाए सवाल

सामने आ रही ये बड़ी वजह

बीजेपी प्रत्याशी पूजा विधानी ने नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी ने उनके जाति प्रमाण पत्र को लेकर शिकायत दर्ज कराई। अन्य विपक्षी प्रत्याशियों ने भी इसी मुद्दे पर आपत्ति जताई है। निर्वाचन आयोग ने इस शिकायत को स्वीकार कर लिया है, जिससे बीजेपी उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Share this Article