पेंड्रा में अनियंत्रित पिकअप पलटी, 11 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

पेंड्रा में बारहों के कार्यक्रम से लौट रहे यात्रियों से भरा एक मालवाहक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे 11 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

घटना गौरेला थाना क्षेत्र के पीपरखूंटी गांव के पास की है, जहां अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम से बारहों में शामिल होने खोंगसरा गए यात्री लौट रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 11 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों को तत्काल 108 और 112 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा के जरिए पेंड्रा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। घायलों में कुछ की पसलियां और पैरों की हड्डियां टूट गई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों ने चालक पर शराब पीकर वाहन चलाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

इस हादसे के दौरान जिला अस्पताल में बेड की कमी देखने को मिली, जिससे घायलों के इलाज में कठिनाई आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

 

Share this Article