बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेलते हुए एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशामुण्डी गांव की है, जहां बीती रात नक्सलियों ने 41 वर्षीय ग्रामीण भदरू सोढ़ी पिता हिड़मा को घर में घुसकर कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद मौके पर भैरमगढ़ एरिया कमेटी का पर्चा मिला है, जिसमें मृतक को गद्दार करार देते हुए उस पर सलवा जुडूम में काम करने और नक्सल गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने के आरोप लगाए गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस निर्मम हत्या के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है और इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।
गौरतलब है कि नक्सली इससे पहले भी इस इलाके में कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, जिससे ग्रामीणों के मन में लगातार डर बना हुआ है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है।
Editor In Chief