मरकनगुड़ा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, ग्रामीणों ने सराहा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मरकनगुड़ा, 24 जनवरी 2025: द्वितीय वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (के.रि.पु.बल) के कमांडेंट रति कान्त बेहेरा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज ग्राम मरकनगुड़ा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी. नितेष नाना जी, निरीक्षक (फार्मा) बी.सी. महंता और मेडिकल टीम द्वारा लगभग 40 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।

शिविर के सफल आयोजन में दुलेड़ स्थित A और E/02 कंपनियों के सहायक कमांडेंट राकेश कुमार ठाकुर, सहायक कमांडेंट जुगारे सारंग साहेबराव, निरीक्षक (जीडी) संजीव कुमार, निरीक्षक (जीडी) राहुल चंदन, निरीक्षक (जीडी) बी.के. लोकेश सहित जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर कमांडेंट रति कान्त बेहेरा ने ग्रामीणों से संवाद किया और उन्हें आश्वस्त किया कि द्वितीय वाहिनी हमेशा उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति सजग है। उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत होगी, बल की टीम सेवा के लिए तत्पर रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि मुर्कराजकोण्डा और दुलेड़ कैंप में चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी. नितेष नाना जी ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छ पानी के उपयोग, स्वच्छता बनाए रखने और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए घरों के आसपास पानी न रुकने देने की सलाह दी।

मरकनगुड़ा जैसे सुदूर क्षेत्र में पहली बार चिकित्सा शिविर आयोजित होने पर ग्रामीणों ने इसकी सराहना की और नियमित रूप से इस तरह के शिविर लगाने की मांग की। कार्यक्रम के अंत में कमांडेंट रति कान्त बेहेरा ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और उन्हें स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं।

Share this Article