सारंगढ़-बिलाईगढ़। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय, बिलाईगढ़ के प्राचार्य उमाशंकर मिश्र को निलंबित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने यह कार्रवाई की है।
प्राचार्य उमाशंकर मिश्र की ड्यूटी नगर पंचायत भटगांव में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के पद पर लगाई गई थी, लेकिन वे लगातार अनुपस्थित रहे। उनकी गैरहाजिरी को निर्वाचन प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही मानते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश जारी किया।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।